भीलवाड़ा: किरायेदार के मकान में घुसकर की चोरी, 13 लाख की ज्वेलरी और मूर्तियां गायब

Update: 2025-11-04 05:40 GMT


भीलवाड़ा। शहर के आजाद नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा किरायेदार के मकान का ताला तोड़कर की गई चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शिकायत देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, संपत लाल सोनी (62) निवासी पथिक नगर, हाल निवासी मकान नं. 5-B-30 चंद्रशेखर आजाद नगर ने बताया कि उनका मकान पिछले तीन वर्षों से श्री मनोज प्रजापत के पुत्र सुबा लाल प्रजापत को किराए पर दिया हुआ था। सोनी के अनुसार, जब वे कुछ समय के लिए शहर से बाहर गए थे, तभी आरोपी ने बिना अनुमति ताला तोड़कर किराए के मकान में रखा उनका घरेलू सामान, पूजा सामग्री, 900 ग्राम चांदी के जेवर, 7 ग्राम सोने के सुर्य-नाव, 20 ग्राम की सोने की चैन, अष्टधातु की मूर्तियां, और लगभग 27 किलो वजनी मूर्तियां व आध्यात्मिक ग्रंथ आदि चोरी कर लिए।

पीड़ित का कहना है कि चोरी की कुल कीमत लगभग 12 से 13 लाख रुपये है। इतना ही नहीं, आरोप है कि मकान मालिक ने किसी अन्य व्यक्ति को मिलाकर अवैध रूप से उस मकान पर कब्जा भी करवा दिया है।

संपत लाल सोनी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाना प्रतापनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई, परंतु पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चोरी गई वस्तुएं वापस दिलाने की मांग की है।

Similar News