हरियाला राजस्थान कार्यक्रम" के अंतर्गत होमगार्ड कार्यालय में लगाए गए 130 पौधे

Update: 2024-08-08 09:52 GMT

भीलवाड़ा ! मुख्य सचिव राजस्थान एवं निदेशालय, गृह रक्षा राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में हरियाली तीज के अवसर पर एक करोड़ से अधिक "एक पेड़ मां के नाम" का लक्ष्य रखा गया।

 हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को साकार करने के लिए कार्यालय, समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, भीलवाड़ा शहर एवं उपकेन्द्र शाहपुरा, जहाजपुर, गुलाबपुरा, गंगापुर में हरियाली तीज के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कमाण्डेन्ट  ललित बिहारी व्यास की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान इस केन्द्र तथा उपकेन्द्रों पर 130 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार व फल फूल वाले पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर समादेष्टा ललित व्यास ने होमगार्ड प्रशिक्षणार्थियों, सदस्यों को ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा उनका सरंक्षण करने के लिए प्रेरित किया।

प्लाटून कमाण्डर माधव लाल, मुख्य आरक्षी शान्तिलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आनन्द कुमार मीणा, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह मीणा, कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह मीणा, आरक्षी मंजित, महावीर प्रसाद एवं स्वयंसेवक राजनारायण श्रोत्रिय, राकेश कुमार, रमेशचन्द्र, हरलेश कुमार, विशाल, सदाकत अली, छोटूलाल आदि मौजूद रहे।

Similar News