भव्य गंगाजल सहस्त्रधारा महारूद्राभिषेक एवं छप्पन भोग 14को
भीलवाड़ा, पेसवानी। धर्मनगरी भीलवाड़ा में छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा में महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में बुधवार 14 अगस्त को भव्य गंगाजल सहस्त्रधारा महारूद्राभिषेक एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा। इस अवसर पर दोपहर 1.15 से 3.15 बजे तक विद्धान पंडितो के मंत्रोच्चार के बीच हर की पौड़ी हरिद्धार से लाए गए 24 हजार लीटर गंगाजल से भव्य अभिषेक होगा। इस आयोजन में शहर व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ो भक्त शामिल होकर गंगाजल से महारूद्राभिषेक करेंगे। अभिषेक सम्पन्न होने के बाद शाम 4.30 बजे से आश्रम परिसर में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। छप्पन भोग दर्शन के बाद प्रसाद वितरण होगा। महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा ने बताया कि भक्तों के सहयोग से श्रावण मास में इस भव्य महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी भक्तों से आयोजन में सहभागी बन इसे सफल बनाने की अपील की है।