सात दिवसीय पाइल्स भगन्दर रोग शिविर 15 से 21 फरवरी तक

Update: 2025-02-13 10:38 GMT

भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा आयुर्वेद चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर में पाइल्स भगन्दर रोग के शिविर का आयोजन 15.02.2025 से 21.02.2025 तक प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। इसमंे पाइल्स स्पेशलिस्ट डॉ. जी.एल. शर्मा, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. मोहिनी मीणा व नर्स अंजना शर्मा द्वारा इस रोग की सभी जाँचे की जायेगी।

समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयां व ऑपरेशन भी निःशुल्क होगंे। शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी जिलावासियांे से अनुरोध है कि इस रोग सम्बन्धी रोगी इस शिविर में पहुँचकर इस शिविर का लाभ उठायें।

Similar News