भीलवाड़ा पुरा- प्राचीन वैभव महोत्सव 16 अक्टूबर से

By :  prem kumar
Update: 2024-10-14 14:56 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जलधारा विकास संस्थान द्वारा माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय व शिक्षा विभाग  की सहभागिता व श्री नाकोडा इन्फ्रास्टील प्रा. लिमिटेड के प्रायोजन से भीलवाड़ा पुरा-प्राचीन वैभव महोत्सव 16-17-18 19 अक्टूबर को आयोजित होगा। जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चन्द्र नवहाल ने बताया कि जिले के वैभवशाली पुरा -प्राचीन भग्नावशेषों को संरक्षित करने की जन जागृति व जिले में पर्यटन बढाने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

इस आयोजन के तहत प्रथम दिवस महोत्सव 16 अक्टूबर को गंगापुर तहसील के नान्दशा (खालसा) ग्राम में आयोजित होगा । जहां 282 ईस्वी का यूप स्थापित है। प्रातः 9:00 बजे यूप दर्शन एवं 11:00 बजे संरक्षण एवं गौरव गान कार्यशाला स्थानीय राजकीय विद्यालय में आयोजित होगी।

द्वितीय दिवस 17 अक्टूबर को मंगरोप के निकट कुम्हारिया में लगभग तीन हजार वर्ष प्राचीन सभ्यता के भग्नावेश का अवलोकन होगा एवं स्थानीय राजकीय विद्यालय में संरक्षण एवं गौरवगान कार्यशाला होगी । कुम्हारिया का महोत्सव साहित्य संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी उदयपुर के निदेशक सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेेत्ता डा. जीवन सिंह खडकवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इसमें बून्दी के प्रसिद्ध पुरातत्ववेेत्ता ओम प्रकाश कुकी अपने पुरातत्व खोज अनुभवों को व्यक्त करेंगे । 18 अक्टूबर को बागोर सभ्यता का दर्शन एवं स्थानीय राजकीय विद्यालय में संरक्षण एवं गौरव गान कार्यशाला होगी। इसी क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर को बिजोलिया के मंदाकिनी मंदिर एवं पुरा चिन्ह के दर्शन एवं स्थानीय राजकीय विद्यालय में गौरव गान कार्यशाला का आयोजन होगा ।

साहित्य संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी के शोध विद्यार्थी महोत्सव में भाग लेने आयेगे। इस महोत्सव में राजस्थान के कई पुरा विशेषज्ञों ने आने की सहमति दी है ।

Similar News