संगम समूह द्वारा पौधे व ट्रीगार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ 16 को

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा को हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए संगम उद्योग समूह 16 जुलाई को सोनी अस्पताल परिसर में 1 लाख पौधे और 5000 ट्रीगार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ प्रातः 9 बजे होगा। समूह के अध्यक्ष रामपाल सोनी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना और शहर में हरियाली बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव होंगे। पौधा वितरण प्रभारी पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि अभियान के तहत फलदार, फूलदार, छायादार, क्यारियों और गमलों के तुलसी, मीठा नीम, अशोक, गुलमोहर, अर्जुन, बरगद, पीपल, गूलर, शीशम, कदम, गुड़हल, कनेर, चांदनी, मनी प्लांट, क्रोटन, अमरूद, आंवला, आम, जंगल जलेबी सहित 40 प्रजातियों के पौधों का वितरण होगा। एक व्यक्ति पांच पौधे प्राप्त कर सकता है एवं सार्वजनिक स्थल हेतु अधिक पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।
समूह के प्रबंध निदेशक एस एन मोदानी ने भीलवाड़ावासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर शहर को हरा भरा बनाने की अपील की है। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी रतनलाल सामरिया एवं हिम्मत पारीक ने बताया कि ट्री गार्ड हेतु फॉर्म वितरण प्रारंभ कर दिया गया है, आमजन को ट्री गार्ड प्राप्त करने हेतु विद्युत बिल की कॉपी फॉर्म के साथ जमा करनी होगी। पौधे एवं ट्री गार्ड का वितरण 22 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 तक आमजन को एवं 10 से 12 बजे तक विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों हेतु किया जाएगा। जाजू ने आमजन से पौधे प्राप्त करने हेतु कपड़े का थैला साथ लाने की अपील की है।