पैसा न देने पर महिला मेट को ब्लैकलिस्ट करने की शिकायत, एसडीओ तक पहुंची गुहार
भीलवाड़ा (हलचल)।
मांडल पंचायत समिति के एक एलडीसी पर घूसखोरी का गंभीर आरोप सामने आया है। बागोर ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक महिला मेट ने आरोप लगाया है कि एलडीसी द्वारा हर बार मस्टरोल जारी करने के एवज में 2000 रुपये की मांग की जाती रही है।
महिला मेट का कहना है कि उसने पहले कई बार रुपये दिए हैं और इसका सबूत भी मौजूद है। लेकिन इस बार रुपये नहीं देने पर उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया।
पीड़िता ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी को लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन शिकायत पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
