भीलवाड़ा(हलचल)
माली समाज के प्रतिष्ठित भामाशाह एवं समाजसेवी छोटू लाल गोयल ने समाज उत्थान में एक और महत्वपूर्ण योगदान जोड़ते हुए भीलवाड़ा में निर्माणाधीन माली छात्रावास के लिए ₹2,01,000 की राशि प्रदान की है। समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहे गोयल अपने स्तर पर गंगापुर में माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया हैं,
रायपुर में एक सामाजिक का के दौरान मथुरा लाल माली को छात्रावास के लिए ये राशि सौंपी।उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र मुकेश गोयल ने भी समाज सेवा को आगे बढ़ाते हुए माली युवा सेवा संस्थान की स्थाई सदस्यता हेतु ₹11,000 की राशि जमा करवाई है।
मेवाड़ कमेटी मातृकुंडिया के अध्यक्ष एवं छात्रावास निर्माण समिति ने छोटू लाल गोयल के इस योगदान को माली समाज की प्रगति के लिए प्रेरणादायी बताया है।
-