बैंकों की सितम्बर-2024 तिमाही की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-01-03 09:49 GMT



भीलवाड़ा । जिले की सितम्बर-2024 की जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित ऋण आवेदन पत्र बैंकों में लंबित होने के संबध में उन सभी विभागों के साथ संबंधित विभाग एवं बैंकों की प्रतिमाह बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत अधिक से अधिक ऋण वितरित करने, शिक्षा ऋण के संबंध में बैंकों को कॉलेजों में जाकर जानकारी का प्रचार-प्रसार करने, और प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) में बैंकों में लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने राजीविका समूहों के बचत खाते खोलने में एवं समूहों के क्रेडिट लिंकेज में अपेक्षित प्रगति के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें आजीविका प्रदान कर अधिक से अधिक पात्र महिला समूहों को आत्मनिर्भर किया जाए। अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में समूह के बचत खाते खोलने में आ रही समस्याओं को तत्काल दूर करने हेतु निर्देशित किया ।

अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले की वार्षिक साख योजना की समीक्षा में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में दो तिमाही (सितम्बर-2024) तक रुपये 8077.02 करोड़ के ऋण वितरण कर वार्षिक लक्ष्य रुपये 14554.90 करोड़ की 55.49 प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त की गई है।

सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक अनीता शर्मा ने भीलवाड़ा जिले के बैंकिंग आंकड़ों से संबंधित जिला प्रोफाइल का प्रस्तुतीकरण किया और खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में सरकारी विभाग के प्रतिनिधियों को प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया। बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार झा, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रमुख बी. एम. मीणा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री के. के. मीणा, रूडसेट संस्थान से निदेशक श्री रवि टेलर, नगेंद्र तोलंबिया एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा अन्य विभागीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Similar News