वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2024: भीलवाड़ा जिले से चुने गए 146 हवाई और 730 रेल यात्री

By :  prem kumar
Update: 2024-10-01 09:15 GMT

 भीलवाड़ा, । वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के चरणबद्ध क्रियान्वयन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 हेतु तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाईन लॉटरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में निकाली गई।

इस अवसर पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक भोजराज अग्रवाल द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली। अग्रवाल ने बताया कि देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत भीलवाड़ा जिले से हवाई यात्रा के लिये 146 और रेल यात्रा के लिये 730 यात्रियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी, संयुक्त निदेशक डीओआईटी पवन नानकानी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।

-----------

Similar News