नए साल के जश्न में डूबा भीलवाड़ा, लोगों ने 2025 की अगवानी में की जोरदार आतिशबाजी
भीलवाड़ा । नववर्ष की अगवानी को लेकर आज होटलों में धूमधड़ाके के कार्यक्रम हुए। वहीं गली मौहल्लों में सर्दी के बावजूद युवा अलाव जलाकर नये साल की अगवानी करते नजर आये। रात 12 बजते ही आतिशबाजी से शहर गूंज उठा।
भीलवाड़ा में नववर्ष 2025 की अगवानी को लेकर मंगलवार शाम से ही होटलों में रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गये। कई जगह डीजे की धुन पर नाचगान और बैंड पर युवा युवतियां थिरकते रहे। खाने पीने के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाएं भी होटलों में की गई जबकि कई फार्म हाउसों पर रंगारंग कार्यक्रम हुए है। बार में भी देर रात महफिल सजती रही।
पुराने वर्ष को अलविदा करने के साथ ही नववर्ष के स्वागत में रात 12 बजते ही जगह जगह आतिशबाजी की गूंज सुनाई दी।
दूसरी ओर गली मौहल्लों में युवा तेज संगीत पर अलाव जलाकर कई जगह थिरकते नजर आये जबकि सर्दी के चलते अधिकांश घरों में टीवी पर रंगारंग कार्यक्रम रजाईयों में दुबके देखते रहे। नववर्ष पर आज घरों में जहां गाजर का हलवा और विभिन्न व्यजंन बनाए गए जबकि कुछ फार्म हाउसों और होटलों में नववर्ष पर सूरण की सब्जी, दालबाटी चूरमा और गाजर के हलवे के साथ ही अन्य व्यंजन परोसे गये। उधर कुछ फार्म हाउसों और होटलों में नॉनवेज का भी तड़का रहा।
नववर्ष को लेकर पुलिस भी लगातार गश्त करती रही और कई वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई है। पुलिस ने पहले ही चेता दिया था कि शराब पीकर वाहन पीने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। इसी के चलते कई जगह वाहन चालकों की जांच भी की गई।