बजट-2025 : आम जन, किसान व महिलाओं को समर्पित- पूर्व सांसद बहेड़िया

Update: 2025-02-01 10:10 GMT

भीलवाड़ा। पूर्व सांसद सुभाषचन्द्र बहेड़िया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत का केन्द्रीय बजट-2025 प्रस्तुत किया। इसमें विशेष तौर से मध्यम वर्ग और महिलाओं व किसानों के लिए ध्यान रखा गया। एमएसएमई जो सबसे ज्यादा रोजगार देती है जिसका 36 प्रतिशत भारत के प्रोडक्शन में अंश है जो रिलिफ दायक है। यह बजट आम जन के लिए, गरीब के लिए, किसानोंं के लिए, महिलाओं आदि सभी के लिए समर्पित बजट है जो प्रशंंसनीय है। 

बहेड़िया ने कहा कि इस बजट में सरकार ने आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, और सामाजिक कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक साबित होगी।

बजट 2025 गरीब किसान शिक्षा चिकित्सा को समर्पित -सांसद अग्रवाल

आम बजट पर भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गरीब किसान शिक्षा व चिकित्सा को समर्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब मध्यम वर्ग व किसान के उत्थान के स्वपन को साकार करने के लिये वित्त मंत्री ने यह बजट पेश किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट युवाओं के सपनो का बजट है ।। मजदूर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। भीलवाड़ा टेक्सटाईल में नई तकनीकों को भी फोकस किया गया है इस बजट में। इस बजट में 12 लाख तक आय पर टैक्स फ्री मील का पत्थर साबित होगा। केंसर जैसी गम्भीर बीमारी का भी सस्ते इलाज की व्यवस्था है इस बजट में । विद्याथियों के लिए मेडिकल कॉलेज व IIT में सीटों की बढ़ोतरी भी शिक्षा जगत में नई क्रांति लाएगा।

मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री मानद महासचिव आर के जैन ने कहा कि वित्त मंत्री माननीया निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2025-26 का एक संतुलित बजट प्रस्तुत किया। जहां एक ओर उन्होंने प्रत्येक करदाता को आयकर में राहत प्रदान की है एवं 12 लाख तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर एमएसएमई उद्योग के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम में स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ किया गया है। एमएसएमई उद्योगों के लिए निवेश सीमा को बढाकर ढाई गुणा कर दिया है एवं टर्नऑवर को 2 गुणा बढा दिया गया है। उपरोक्त कदम से जहां एक ओर औद्योगिक विकास में गति मिलेगी एवं रोजगार सृजन के नये अवसर भी प्राप्त होगें।

राजस्थान जन मंच ने बजट को सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी बताया

राजस्थान जन मंच अध्यक्ष भाजपा नेता कैलाश सोनी ने मोदी सरकार के केंद्रीय बजट को आम जनता को समर्पित बजट बताया ,यह बजट वरिष्ठ जनों ,किसानों बेरोजगारों ,युवाओं ,सहित सभी वर्गों के हित में बजट घोषित किया गया है नए उद्योग लगाने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए ,लोन की सीमा बढ़ाई गई है इससे विकास के नए आयाम बनेंगे।

राजस्थान जन मंच अध्यक्ष भाजपा नेता कैलाश सोनी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा ,वहीं अब पिछले 4 साल का इनकम टैक रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे

सीनियर सिटीजंस के लिए टी डी एस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है ,सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया। अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया।


Similar News