7 से 9 फरवरी तक भीलवाड़ा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-02-01 13:52 GMT

भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। भीलवाड़ा महोत्सव 2025 के पोस्टर का शनिवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी अधिकारियो सहित विमोचन किया।

विमोचन के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को महोत्सव की तैयारियों पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ करने के निर्देश दिये। ज़िला कलक्टर ने महोत्सव की तैयारियो की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने भीलवाड़ा महोत्सव के प्रचार प्रसार पर बल देते हुए महोत्सव में अधिकाधिक जिलेवासियो की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा, फूड फेस्टिवल, लोक नृत्य, स्टार नाईट म्युजिक फेस्टिवल, बुक फेयर, काईट फ्लाईंग, फ्लोरल शो, पेट शो, लोकल टेलेन्ट हंट - गायन, वादन, नृत्यन, मिमिकि, स्टेण्डअप कॉमेडी ,खेल प्रतियोगिताएं जैसे कुश्ती, क्रिकेट एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव के दौरान एडवेन्चर एक्टीविटीज जैसे हॉट एयर बलून, जिप लाईन, वॉल क्लाईम्बिंग व साईकिल रेस, आर्ट एग्जीबिशन आर्ट फेस्ट, इको वाक-इको वाच-बर्ड वाच, लोक रंग प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, माण्डना, रंगोली, मेंहदी, खाना खजाना, साफा-मूंछ प्रतियोगिता, चेयर, मटकी, चम्मच दौड़, रस्साकस्सी एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी होगी।

विमोचन के दौरान एडीएम प्रशासन आ.ेपी. मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा, ज़िला परिषद सीईओ चन्द्रभान सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।         

Similar News