स्वर्गीय सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर चिकित्सा एवं परामर्श शिविर संपन्न
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) स्व. उस्ताद छीत्तर मल सोनी ( महावीर व्यायाम शाला माण्डल ) की प्रथम पुण्यतिथि पर जीबीएच हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं निः शुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन भगवती विला काम्प्लेक्स जलदाय विभाग के सामने माण्डल मैं प्रातः 10 बजें से सायं 4 बजें तक किया गया जिसमे शिविर का उद्घाटन हजारी मल सोनी , उदयशंकर सोनी , केलाश चन्द्र सोनी , पूर्व प्रधान गोपाल सारस्वत,माण्डल सरपंच संजय भंडिया, धुँवाला सरपंच देवा लाल जाट मनीष सोनी, राजकुमार सोनी ने किया जिसमे नेत्र रोग, स्त्री प्रसूती रोग, मनोचिकित्सा रोग, वक्ष व क्षय रोग, बाल व शिशु रोग, नाक, कान, गला रोग और न्यूरो, सर्जरी, दमा अस्थमा चर्म रोग व अन्य सभी बीमारियों का ईलाज निःशुल्क किया गया जिसमे 298 रोगियों मे अपना स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमे से गंभीर बीमारियों के रोगियों के निःशुल्क जांच व ऑपरेशन संबंधित रोगियों को दो बसों द्वारा 103 रोगियों को जीबीएच् हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया जिसमे रोगियों के आने जाने व रहने खाने और जांचे व ऑपरेशन व दवाईया व समस्त ख़र्च निःशुल्क किये जायेंगे यह जानकारी शिविर प्रभारी मनीष सोनी दी ।