बनकाखेड़ा में विशाल बगड़ावत कथा कल
By : vijay
Update: 2025-02-01 13:46 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में स्थित मोचडिया के मंड देवनारायण मंदिर पर देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर एक शाम श्री मोचडिया मंड देवनारायण भगवान के नाम विशाल बगड़ावत पार्टी का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा । नवरतन चौधरी ने बताया कि भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर एक शाम श्री मोचडिया मंड देवनारायण के नाम विशाल बगड़ावत पार्टी का आयोजन रविवार रात्रि को किया जाएगा, जिसमें कल्याण माली खादेड़ा एंड पार्टी के द्वारा बगड़ावत कथा का वाचन किया जाएगा ।।