मकान का छज्जा गिरा , बड़ा हादसा तला
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-01 15:48 GMT
भीलवाड़ा ( पुनीत जैन). जवाहर नगर में चर्च के पीछे एक मकान छज्जा भरभरा कर गिर गया। घनी मत रही कि वहां उसे समय कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर में चर्च के पीछे नारायण सिंह के मकान का लंबा चौड़ा छज्जा अचानक गिर गया मकान में मलिक के अलावा कई किराएदार भी रहते हैं लेकिन उसे समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस घटना के बाद वहां अपरा तफरी मच गई
पूर्व पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि सीवरेज लाइन के कारण मकान तो कुछ सब पहले भी गिरा था और आज तो पूरा ही छज्जा धरा शाही हो गया।