भक्तों ने माला सेरी डूंगरी देवनारायण के ध्वज चढ़ाया

By :  vijay
Update: 2025-02-01 18:32 GMT

आकोला (रमेश चन्द्र डांड ) जित्यास की नोहरा कालीघाट का देवनारायण से रवाना होकर हर वर्ष भांति इस वर्ष भी मालासेरी डूंगरी जन्म स्थली भगवान देवनारायण को ध्वज चढ़ाया गया।

मंदिर के सेवक कन्हैया लाल व गणेश जाट ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह रिवाज चल रहा है।

इस मौके पर रामेश्वर लाल भाट, सुनील भाट, श्रवण भाट, गोपाल जाट, कालू लाल जाट, बन्ना लाल‌ जाट, भैरू लाल जाट, शंकर लाल जाट, शिवलाल जाट सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।

Similar News