संगीतमय प्रार्थना सभा रविवार को
By : vijay
Update: 2025-02-01 17:39 GMT
-
भीलवाड़ा रसधारा संस्थानद्वारा महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति में संगीतमय प्रार्थना सभा का आयोजन 2 फरवरी रविवार को सांय 4 बजे दादीधाम के पास कुमुद विहार 1 के वैदिक हॉल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए रसधारा संस्थान के अध्यक्ष तिलोक छाबड़ा एवं संयोजक लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि प्रार्थना सभा में कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रार्थना की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी। रसधारा संस्थापक गोपाल आचार्य एवं प्रबंधक बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ावासियों से प्रार्थना सभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि यह प्रार्थना सभा का 31वा वर्ष है।