कुंभ स्नान से लौट रहे करेड़ा क्षेत्र के बुजुर्ग की कार की टक्कर से मौत
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के सरेडी ग्राम के एक बुजुर्ग की कुम्भ से लौटते समय कार से कुचलने से मौत हो गई। यह हादसा कोटा जिले के अंता ग्राम के हाइवे पर हुआ। इस घटना से बुजुर्ग के साथ मौजूद लोगों में शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार करेड़ा क्षेत्र के सरेड़ी ग्राम के रहने वाले लक्ष्मण सिंह गांव के 25 लोगों के साथ कुम्भ स्नान के लिए गये थे। यहां से ट्रेन में गये लेकिन लौटते समय ट्रेन का टिकिट नहीं मिल पाया। इस पर गांव से आइसर गाड़ी मंगवाई गई और इसमें सवार होकर ये लोग भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए। कोटा जिले के अंता के पास खाना खाने के लिए हाइवे किंग होटल पर रूके थे। यहां लक्ष्मण सिंह सड़क किनारे खड़े होकर तम्बाकू बना रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए कोटा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।