विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026- प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Update: 2025-11-21 11:02 GMT

 भीलवाड़ा,  । जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विधानसभा-क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारियों, ब्लॉक प्रभारी अधिकारियों, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्तियां विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण, प्रगति की समीक्षा एवं समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु की गई हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु सभी नियुक्त अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए हैं कि वे 22 एवं 23 नवंबर 2025 को अपने-अपने निरीक्षण क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा करें।

विधानसभा क्षेत्र आसींद के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भीलवाड़ा को विधानसभा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मांडल विधानसभा के लिए सचिव नगर विकास न्यास भीलवाडा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। सहाड़ा विधानसभा के लिए विषेषाधिकारी नगर विकास न्यास भीलवाडा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। भीलवाड़ा विधानसभा के लिए आयुक्त नगर निगम भीलवाड़ा को शहरी क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। शाहपुरा विधानसभा के लिए अति. जिला कलेक्टर शाहपुरा जिला भीलवाड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जहाजपुर विधानसभा के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाडा को प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं माण्डलगढ़ विधानसभा के लिए भू-प्रबन्ध अधिकारी भीलवाडा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

साथ ही संबंधित ब्लाॅक के लिए विकास अधिकारी को ब्लाॅक प्रभारी व मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में संबंधित ब्लाॅक के परियोजना अधिकारी, महिला एंव बाल विकास विभाग को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि पुनरीक्षण कार्य का बहुस्तरीय पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सके। भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र के लिए मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा को ब्लाॅक प्रभारी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक (मु.) को अतिरिक्त प्रभारी व उपनिदेषक आईसीडीएस विभाग व परियोजना अधिकारी आईसीडीएस विभाग भीलवाड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। 

Similar News