नायक समाज के चुनाव-22 फरवरी को

Update: 2026-01-27 10:01 GMT

 भीलवाड़ा BHNअखिल भारतीय रघुवंशी नायक महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, छात्रावास कमेटी के चुनाव आगामी 22 फरवरी 2026 को विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा स्थित छात्रावास में किये जा रहे है, जिसके विस्तृत कार्यक्रम जारी किये गये है। नामांकन 18 जनवरी से 05 जनवरी 2026 तक भरे जायेगें तथा 7 फरवरी 2026 को आवश्यक होने पर मतदान द्वारा चुनाव कराये जायेगें तथा 22 फरवरी 2026 को ही जिला कार्यकारिणी, नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी तथा रघुवंशी नायक विकास समिति भीलवाड़ा की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा।

उक्त प्रक्रिया के तहत 25 जनवरी 2026 को हरणी महादेव में दो उम्मीदवार इन्द्र कुमार नायक व रामेश्वर लाल नायक ने युवा जिलाध्यक्ष तथा अध्यक्ष छात्रावास कमेटी के लिए नामांकन भरा तथा ओमप्रकाश चौखलिया ने भी युवा जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरा।  आगामी चुनाव जागरूकता बैठक 29 जनवरी 2026 को सिंदरी के बालाजी में होगी।

Similar News