मॉं भारती विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में 221 कन्याओं का हुआ पूजन

Update: 2025-10-01 12:49 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कोटड़ी कस्बे में संचालित मॉं भारती विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में आज बुधवार को शारदीय नवरात्रि के सम्पन्न होने पर 211 बालिकाओं का कन्या पूजन कार्यक्रम किया गया । जिसमें भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता फूल शंकर तिवाड़ी ढ़ोकलिया, सीए गौरीशंकर तिवाड़ी द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं का माल्यार्पण, फल और शैक्षणिक सामग्री प्रदान करके कन्या पूजन किया गया । उक्त भामाशाहों द्वारा विद्यालय में अध्यनरत समस्त 340 बालकों को भी फल एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई ।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों का स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान श्री देव शिक्षण सेवा संस्थान कोटड़ी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार श्रोत्रिय सवाईपुर, कोषाध्यक्ष शंकर लाल जाट जाटों का नोहरां, विद्यालय के संस्था प्रधान मनोहर लाल शर्मा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा एवं जुझारू कार्यकर्ता अभिषेक श्रोत्रिय सवाईपुर, विद्यालय के आचार्य नारायण लाल बारेठ, भैरु लाल बैरवा, शमीना बानू, आशा शर्मा, नीलम शर्मा, मैत्रेयी माहेश्वरी, अंकिता कंवर, कविता शर्मा, माया सुथार, पूजा कंवर, चैन कंवर, निकिता तेली, काजल वैष्णव, ज्योति तिवाड़ी, पानी देवी आचार्य, मंजू देवी टेलर, चालक शंकर लाल जाट, महादेव जाट, टंवर सिंह, पप्पू वैष्णव, जगदीश रेगर, अंशु खां कायमखानी उपस्थित थे ।।

Tags:    

Similar News