बड़ा फेरबदल, 222 आरएएस अफसरों के तबादले

Update: 2025-09-15 09:34 GMT

जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि 11 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत कई महत्वपूर्ण विभागों में अफसरों का फेरबदल किया गया है।

इन अफसरों के तबादले हुए 

दिनेश कुमार जांगिड़: संयुक्त शासन सचिव, सहकारिता विभाग से संयुक्त शासन सचिव, पशुपालन विभाग, जयपुर।

असलम शेर खान: संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग से संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात, जयपुर।

नरेंद्र कुमार बंसल: संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग से अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर।

आनंदी लाल वैष्णव: सचिव (प्रशासन), राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर से संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर।

अशोक कुमार-द्वितीय: अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर से रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर।

सुरेश कुमार नवल: राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर से सचिव, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर।

अनुराग भार्गव: आयुक्त, नगर निगम, कोटा दक्षिण, कोटा से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़ ।

अरविन्द सारस्वत: अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर से संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर।

जय सिंह: अतिरिक्त निदेशक, राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय, जयपुर से कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, जयपुर।

पंकज कुमार ओझा: अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) से निदेशक, गौ-पालन, जयपुर।

निमिषा गुप्ता: प्रबंध निदेशक, राजस्थान बीज निगम, जयपुर से सलाहकार (कार्मिक), रीको, जयपुर।

कैलाश चंद्र यादव: संयुक्त शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, झुंझुनूं।

निशा मीणा: संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से परियोजना निदेशक, एन.एच.एम., जयपुर।

सुभाष महरिया: सलाहकार (कार्मिक), रीको, जयपुर से उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-II ।

सीमा कुमार: अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर से अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर।

आशु चौधरी: संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर से रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।

कुमारी सुनिता चौधरी: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर। भुवनेश्वर सिंह चौहान: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त निदेशक (अनुसूचित जाति उपयोजना मॉनिटरिंग), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ।

डॉ. विभु कौशिक: कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, जयपुर से अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर।

अमृता चौधरी: सचिव, राज्य स्तरीय चयन आयोग, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर से संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, राजस्थान, जयपुर। मोहम्मद अबूबक्र: संयुक्त शासन सचिव, पर्यटन विभाग, जयपुर से निदेशक, संपदा-कम-संयुक्त शासन सचिव, संपदा, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान, जयपुर ।

शैलेन्द्र देवड़ा: अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), एच.सी.एम. रीपा, बीकानेर से अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर 。

आशीष कुमार शर्मा: अतिरिक्त निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर से संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (ख) विभाग, जयपुर 。

राजपाल सिंह: मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, कोटा से रजिस्ट्रार, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा 。

भावना शर्मा: रजिस्ट्रार, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा से रजिस्ट्रार, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा।

भगवत सिंह: संयुक्त शासन सचिव, सहायता विभाग, जयपुर से अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), खाद्य सुरक्षा निदेशालय, राजस्थान, जयपुर ।

प्रहलाद सहाय नागा: निदेशक, गौ-पालन, जयपुर से संयुक्त शासन सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर 。

तुलिका सैनी: अतिरिक्त आयुक्त, भू-प्रबन्ध कम प्राचार्य, भू-प्रबन्ध प्रशिक्षण स्कूल, जयपुर से अतिरिक्त आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर ।

प्रतिभा पारीक: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ।

लोकेश कुमार सहल: संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर से अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर 。

कश्मी कौर रॉन: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से रजिस्ट्रार, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा 。

नीलिमा तक्षक: सचिव, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर 。

नीतू बारूपाल: संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात, जयपुर से संयुक्त शासन सचिव, खेल विभाग, जयपुर ।

रंजीता गौतम: निदेशक, संपदा-कम-संयुक्त शासन सचिव, संपदा, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर से सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल, जयपुर ।

अल्का मीणा: अतिरिक्त महानिदेशक, जवाहर कला केंद्र, जयपुर से सचिव (प्रशासन), राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर 。

डॉ. अनिल कुमार पालीवाल: उप सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर से उप सचिव, राजस्थान राज्य महिला आयोग, जयपुर ।

अनीता मीणा: शासन उप सचिव, खेल विभाग, जयपुर से उपायुक्त, जयपुर-III, वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर 。

मेघराज सिंह मीणा: अतिरिक्त निदेशक (शिशु), समेकित बाल विकास सेवाएँ, जयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्याय), जयपुर-II ।

डॉ. गुंजन सोनी: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर ।

ओमप्रकाश मेहरा: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा से आयुक्त, नगर निगम, कोटा दक्षिण, कोटा ।

श्याम सिंह शेखावत: अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर से निदेशक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, जयपुर ।

मोहन दान रत्नू: उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर से विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर ।

प्रिया भार्गव: रजिस्ट्रार, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से शासन उप सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर ।

महेंद्र कुमार मीणा: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, डीडवाना से उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, बाड़मेर-वृत-I ।

लोकेश कुमार मीणा: रजिस्ट्रार, मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर से उप निदेशक, राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस), जयपुर ।

डॉ. अशोक कुमार-चतुर्थ: अतिरिक्त आयुक्त (II), ई.जी.एस., जयपुर से उप सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर ।

राम किशोर मीणा: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, गंगापुरसिटी से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बूंदी ।

देवेन्द्र कुमार जैन: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर-IV से उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-I ।

डॉ. नरेंद्र कुमार थोरी: उपायुक्त, सी.ए.डी., आई.जी.एन.पी., बीकानेर से अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), एच.सी.एम. रीपा, बीकानेर ।

गोपाल सिंह: अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), जयपुर (पूर्व) से सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर ।

आकाश दीप अरोड़ा: उप निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर से निदेशक, महात्मा गांधी विद्यापीठ-गांधी अध्ययन केंद्र, जयपुर ।

राजेश जोशी: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से शासन उप सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर ।

कृष्णपाल सिंह चौहान: अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से अतिरिक्त आयुक्त, टी.ए.डी., उदयपुर ।

सीमा शर्मा-I: अतिरिक्त निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर से अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर ।

सुश्री हरितीमा: रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से उपायुक्त, सी.ए.डी., आई.जी.एन.पी., बीकानेर ।

गितेश श्री मालवीय: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर ।

संतोष करोल: शासन उप सचिव, पशुपालन विभाग, जयपुर से अतिरिक्त निदेशक (मसाला प्रकोष्ठ), राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर 。

मो. सलीम खान: उप निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर-I से उप निदेशक, राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर ।

कुशल कुमार कोठारी: सचिव, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा से अतिरिक्त आयुक्त, सी.ए.डी., कोटा ।

ममता यादव: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से रजिस्ट्रार, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर ।

रविन्द्र कुमार शर्मा: अतिरिक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, जयपुर से उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ।

अशोक कुमार योगी: शासन उप सचिव, वन विभाग, जयपुर से विशिष्ट सहायक, राज्यमंत्री, वन विभाग, जयपुर ।

रेखा सामरिया: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से शासन उप सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर ।

नरेंद्र कुमार वर्मा: रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर-III ।

डॉ. राष्ट्रदीप यादव: शासन उप सचिव, कार्मिक (ख) विभाग, जयपुर से जिला आबकारी अधिकारी (जयपुर ग्रामीण), अलवर।

राजू लाल गुर्जर: उप निदेशक, राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस), जयपुर से उप निदेशक, संपदा विभाग, जी.ए.डी., जयपुर ।

सुदर्शन सिंह तोमर: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बूंदी से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, गंगापुरसिटी ।

शैफाली कुशवाहा: शासन उप सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर से शासन उप सचिव, सहायता विभाग, जयपुर ।

धारा सिंह मीणा: शासन उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर से भू-प्रबंध अधिकारी, जयपुर।

अशोक कुमार मीणा: शासन उप सचिव, कृषि (ग्रुप-2) विभाग, जयपुर से अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर ।

इन्द्रजीत सिंह: उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम), पंचायती राज विभाग, जयपुर से शासन उप सचिव, आयुर्वेद विभाग, जयपुर ।

डॉ. राजेश गोयल: अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ), जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, जोधपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सिरोही ।

रामानन्द शर्मा: शासन उप सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर से उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ।

अनिल कुमार शर्मा: उप निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, उदयपुर से अतिरिक्त आयुक्त (II), टी.ए.डी., उदयपुर ।

सावन कुमार चायल: शासन उप सचिव, आयुर्वेद विभाग, जयपुर से उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, उदयपुर ।

संतोष कुमार मीणा: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सुजानगढ़ (चुरू) ।

सुरेश कुमार बुनकर: अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर से शासन उप सचिव, पर्यटन विभाग, जयपुर ।

रणजीत सिंह: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा ।

जितेन्द्र ओझा: उपायुक्त, उदयपुर विकास प्राधिकरण, उदयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), उदयपुर 。

जयवीर सिंह: शासन उप सचिव, न्याय विभाग, जयपुर से शासन उप सचिव, राजस्व विभाग, राजस्थान, जयपुर ।

आशीष कुमार: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्याय), जयपुर-II से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर-IV ।

प्रवीण कुमार अग्रवाल: मुख्य संपदा अधिकारी, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर से संयुक्त सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर ।

सुरेश कुमार यादव: जिला परिवहन अधिकारी, अलवर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर 。

धीरेन्द्र सिंह: उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, धौलपुर से उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अलवर-वृत-II ।

रामावतार कुमावत: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा (भीलवाडा) 。

वीरेन्द्र सिंह यादव: सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य महिला आयोग, जयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोटा ।

सुरेन्द्र सिंह यादव: अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर से अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृति एवं छात्रावास), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ।

गोमती शर्मा: उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जोधपुर-वृत से सचिव, संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर।

सुरेन्द्र कुमार जाट: सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी, जयपुर-II से उप निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर ।

मोहन लाल खटनावलिया: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, ब्यावर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, डीडवाना (डीडवाना-कुचामन) ।

कमल सिंह यादव: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर से उपखण्ड अधिकारी, असनावर (झालावाड़) ।

हिम्मत सिंह: उपखण्ड अधिकारी, सांगानेर, जयपुर-II से राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर ।

संजीव कुमार शर्मा: उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर से भूमि अवाप्ति अधिकारी, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर ।

त्रिलोक चंद मीणा: जिला रसद अधिकारी (द्वितीय), जयपुर से अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (द्वितीय), पंचायती राज विभाग, जयपुर ।

संगीता मीणा: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त निदेशक कम शासन उप सचिव, बाल अधिकारिता विभाग, जयपुर ।

स्नेहलता हरित: अतिरिक्त निदेशक, साक्षरता एवं सतत शिक्षा, जयपुर से शासन उप सचिव, कृषि (ग्रुप-2) विभाग, जयपुर 。

ब्रहमलाल जाट: उपायुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, जयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, ब्यावर ।

कुंतल विश्नोई: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर-III से उप निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर 。

महावीर सिंह-II: उपायुक्त, परिवहन (प्रवर्तन), जयपुर से प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ।

अनिल कुमार: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से सहायक निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, करौली 。

सुश्री देविका तोमर: जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर से उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ।

राजकुमार कस्वा: रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, डीग 。

डॉ. गोरधन लाल शर्मा: उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-II से अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन शासन उप सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर 。 भूपेन्द्र कुमार यादव: अतिरिक्त कलक्टर-कम-भूमि अवाप्ति अधिकारी, बीसलपुर परियोजना, देवली (टोंक) से अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.रू.), जोधपुर ।

खेमा राम यादव: भूमि अवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर से उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर 。

अश्विन के. पंवार: अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) न्यायालय, पाली से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बालोतरा 。

मुकेश कुमार चौधरी: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोटा से सचिव, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा ।

डॉ. दिनेश राय सापेला: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सिरोही से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सलूम्बर ।

शीलावती मीणा: प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर से उप सचिव, वन विभाग, जयपुर ।

कमल कुमार मीना: उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, कोटा से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, कोटा ।

डॉ. राकेश कुमार मीणा: उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर से परियोजना निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (पीबीआई), निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएँ, राजस्थान, जयपुर ।

राज लक्ष्मी गहलोत: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सलूम्बर से उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, मु. आबू रोड, सिरोही ।

ऋषभ जैन: सहायक निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, श्रीगंगानगर से उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीगंगानगर ।

मीनू वर्मा: सहायक निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जैसलमेर से उपखंड अधिकारी, लाडनूं (डीडवाना-कुचामन) ।

ओम प्रभा: उपायुक्त, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर से उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर।

छोटू लाल शर्मा: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से सहायक निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, प्रतापगढ़ ।

सुमन देवी: महाप्रबंधक, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर से उपायुक्त, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर ।

चेतन कुमार त्रिपाठी: उप निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर-II से विशेषाधिकारी, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय, अजमेर 。

पंकज शर्मा: उपखण्ड अधिकारी, मलसीसर (झुंझुनूं) से रजिस्ट्रार, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर ।

राम सिंह राजावत: उपखण्ड अधिकारी, बांदीकुई (दौसा) से उप सचिव, देवनारायण बोर्ड, जयपुर।

दिवांशु शर्मा: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बारां से उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, कोटा ।

संदीप कुमार बेरड: तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत से उपखण्ड अधिकारी, मलारना डूंगर (सवाईमाधोपुर) ।

विश्वामित्र मीणा: संपदा प्रबंधक, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, जयपुर से उपखण्ड अधिकारी, कुचामनसिटी (डीडवाना-कुचामन) ।

सुमन मीणा: सचिव, अम्बेडकर पीठ, जयपुर से उपखण्ड अधिकारी, टाटगढ़ (ब्यावर) ।

रेनू मीणा: उप सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर से सहायक आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, जयपुर।

आकांक्षा बैरवा: उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, जोधपुर से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जोधपुर ।

प्रियंका तलानिया: उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, बीकानेर 。

हर्षित वर्मा: अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, कोटा से उपायुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा 。

संजू मीणा: उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (कर), मुख्यालय, अजमेर से उपखण्ड अधिकारी, दौसा 。

हीना कल्ला: सहायक निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जोधपुर से रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर ।

राम कुमार वर्मा: उपखण्ड अधिकारी, मनोहरथाना (झालावाड़) से उपखण्ड अधिकारी, सरदारशहर (चुरू) ।

महीपाल सिंह: विशेषाधिकारी, फार्मर्स रजिस्ट्री, राजस्व विभाग, जयपुर से जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर ।

दिपांशु सांगवान: सहायक निदेशक, लोक सेवाएँ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, बारां से उपखण्ड अधिकारी, केकड़ी (अजमेर) 。

समदर सिंह भाटी: उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जोधपुर से उपखण्ड अधिकारी, सिणधरी (बालोतरा) 。

निशा सहारण: अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, अजमेर से उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर ।

निधि सिंह: उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज से उपायुक्त, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर ।

सुरेश कुमार-I: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से उपखण्ड अधिकारी, गडरा रोड (बाड़मेर)। बिन्दु बाला राजावत: भूमि अवाप्ति अधिकारी, उदयपुर विकास प्राधिकरण, उदयपुर से उपखण्ड अधिकारी, रेलमगरा (राजसमन्द) 。

नीलम लखारा: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, जोधपुर ।

युगांतर शर्मा: उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) जयपुर (दक्षिण) ।

मोहम्मद ताहिर: उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, भीलवाड़ा-वृत से उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, करौली।

एकता काबरा: उपायुक्त, निःशक्तजन, जयपुर से उपायुक्त (करापवंचन), वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर ।

संघमित्रा बरडिया: उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, जयपुर से जिला रसद अधिकारी (द्वितीय), जयपुर 。

प्रवीण कुमार-II: उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर से उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर ।

अंजना सहरावत: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से उप प्राचार्य, ए.पी.आर.टी.एस., टोंक।

भंवर लाल जनागल: जिला आबकारी अधिकारी, कोटा से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बारां ।

जे.पी. बैरवा: जिला परिवहन अधिकारी, जोधपुर से उपखण्ड अधिकारी, बागौडा (जालोर) 。

मूलचंद लूणिया: उपखण्ड अधिकारी, दौसा से सचिव, नगर विकास न्यास, दौसा-बांदीकुई 。

गौरव कुमार मित्तल: उपखण्ड अधिकारी, पुष्कर (अजमेर) से उपखण्ड अधिकारी, सवाईमाधोपुर 。

राजीव शर्मा: उपखण्ड अधिकारी, भरतपुर से जिला आबकारी अधिकारी, भरतपुर ।

भारत भूषण गोयल: उप निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर से उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम), पंचायती राज विभाग, जयपुर।

पुष्कर कुमार मित्तल: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से उपखण्ड अधिकारी, मनोहरथाना (झालावाड़)।

प्यारे लाल सोंथवाल: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से सहायक कलक्टर (मुख्यालय), करौली 。

संतोष कुमार मीना-I: अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) जयपुर (दक्षिण) से उपायुक्त, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर ।

राकेश कुमार न्योल: उपखण्ड अधिकारी, रेलमगरा (राजसमंद) से उपखण्ड अधिकारी, कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) ।

अनुप सिंह: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर ।

नीता वसीटा: पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में से उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, प्रतापगढ़ ।

सरिता मल्होत्रा: उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर से उप सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर ।

श्रीमती सरिता: रजिस्ट्रार, वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा से जिला आबकारी अधिकारी, कोटा ।

शैलेश खैरवा: प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर से भूमि ।

इन्हें मिला अतिरिक्त कार्यभार: विष्णु कुमार गोयल, अतिरिक्त आयुक्त, डी.पी.आर., जयपुर को संयुक्त शासन सचिव, आयुर्वेद विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

डॉ. पूजा सक्सेना, संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर को संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

पवन कुमार व्यास, उप सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर को उप सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

देवेंद्र कुमार, शासन उप सचिव, आयुर्वेद विभाग, जयपुर को उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, बीकानेर का अतिरिक्त कार्यभार।

पंकज ओझा, उप शासन सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग, जयपुर को संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

संगीता मीणा, उप शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर को उप शासन सचिव, राजस्व (ग्रुप-3) विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

राजेश कुमार मीणा, उप निदेशक, जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर को शासन उप सचिव, राजस्व (ग्रुप-2) विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार ।

मनोज कुमार वर्मा, उप सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर को उपायुक्त (प्रशासन), जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार 。

नंद किशोर बैरवा, उप सचिव, पशुपालन विभाग, जयपुर को उप शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार 。

कमल कुमार मीना, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर को उप निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

अखिलेश कुमार पिपलीवाल, उप निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर को संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

Similar News