शांति, भाईचारे एवं सदभावना के संदेश को लेकर राजघाट से चली साइकिल यात्रा 23 को भीलवाड़ा में

Update: 2024-10-22 06:18 GMT

भीलवाड़ा । शान्ति , भाईचारे एवं सदभावना का संदेश लेकर 2 अक्टूबर को राजघाट से मुम्बई के लियॆ निकले 60 वर्षीय साइकिल यात्री हिमांशु कुमार की साइकिल यात्रा भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर , शाहपुरा , बनेड़ा उपखण्ड में चल कर 23 अक्टूबर को भीलवाड़ा पहुंचेगी।

महात्मा गाँधी दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रातः 10-30 बजे गाँधी बाजार भूपाल क्लब के सामने स्थित गाँधी सर्किल पर महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों एवं आमजनों द्वारा साइकिल यात्रा का स्वागत किया जायेगा।

गाँधी सर्किल से साइकिल यात्रा नेताजी सुभाष मार्केट में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोल प्याऊ चौराहा होते हुऐ रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंचेगी। जहाँ संविधान निर्माता अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। इस दिन यात्रा का रात्रि विश्राम भीलवाड़ा रहेगा। 

24 अक्टूबर को साइकिल यात्रा भीलवाड़ा से प्रस्थान कर हमीरगढ़ जायेगी जहाँ समिति के पदाधिकारी कालू शंकर के नेतृत्व में समिति सदस्यों एवं आम जनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा। हमीरगढ़ से यात्रा प्रारम्भ होकर आगे गंगरार से चित्तौड़ जिले में प्रवेश कर जायेगी । 

Similar News