फुल बंगला सजाकर चारभुजा के दरबार में लगेगा विशाल छप्पन भोग 23 को

By :  vijay
Update: 2025-01-21 09:09 GMT

भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी बड़ा मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में फूल बंगला सजा कर चारभुजा के दरबार में लगेगा विशाल छप्पन भोग, सर्वार्थ सिद्धि योग, माघ कृष्णा नवमी 23 जनवरी गुरुवार को चारभुजा नाथ को रजत पोशाक पहनाई जाएगी

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि रामप्रसाद रामराय समदानी, विकास, प्राचीर समदानी कि और से विशाल छप्पन भोग का आयोजन रहेगा आयोजन में 9:15 बजे से भजन गंगा का आयोजन, 11:15 बजे शिखर पर ध्वजा अर्पण दोपहर12 बजे महा आरती 12:15 बजे प्रसाद वितरण का आयोजन रहेगा इस आयोजन को लेकर बड़ा मंदिर के निज मंदिर को 22 जनवरी को रात्रि से वृंदावन के कलाकारों द्वारा विशेष फूलों से सजाया जाएगा एवं चारभुजा नाथ के फूल बंगला महोत्सव मनाया जाएगा

Similar News