मेजा बांध का जलस्तर 23 फीट, किसानों में खुशी की लहर, विधायक ने की नाव की सवारी
भीलवाड़ा (संपत माली ) मेजा बांध के उपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से पानी की आवक के चलते बांध का जलस्तर बढ़कर लगभग 23 फीट तक पहुंच गया है। बारिश की लगातार आवक से मेजा बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है और किसानों में इसे लेकर खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
किसानों में उम्मीद जगी
मेजा बांध का जलस्तर बढ़ने की खबर ने किसानों में खुशी और उत्साह पैदा कर दिया है। उम्मीद है कि इस बार आने वाली फसल के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में बारिश और जल स्रोतों की कमी के कारण किसानों को सिंचाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार जल स्तर में सुधार ने उनकी चिंता को कम कर दिया है।
लगातार बनी हुई है पानी की आवक
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेजा बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। यदि बारिश का यह क्रम जारी रहता है तो आने वाले दिनों में बांध का जल स्तर और अधिक बढ़ सकता है। विभाग ने यह भी कहा कि पानी की आवक और भंडारण की स्थिति पर नियमित निगरानी जारी है ताकि बांध सुरक्षित रहे और आसपास के क्षेत्रों में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
सिंचाई क्षेत्र और फसलों पर असर
मेजा बांध से सिंचाई होने वाले कई गांवों के किसानों ने बताया कि इस जलस्तर के बढ़ने से उनकी खरीफ और रबी की फसलें सुरक्षित रहेंगी। किसानों का कहना है कि समय पर पानी मिलने से उन्हें बेहतर पैदावार और आर्थिक लाभ की उम्मीद है। बांध की उचित मात्रा में भरे रहने से न केवल कृषि क्षेत्र को फायदा होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
विधायक ने ऐसे लिया जायजा
मांडल क्षेत्र के विधायक एक दिन पहले अपने समर्थकों के साथ मेजा डैम पहुंचे और वहां नाव से बांध का जायजा लिया। जिस नाव में विधायक सवार हुए उसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी होने लगी है।
