विरासत-24 का आगाज 14 अक्टूम्बर से पद्मश्री कालुराम बामनिया के कबीर गायन से होगा

Update: 2024-10-12 07:04 GMT

भीलवाड़ा । स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं जवाहर फाउण्डेशन के सहयोग से दिनांक 14 से 19 अक्टूम्बर तक विरासत-2024 का आगाज होगा।

जानकारी देते हुए नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति अनुराग पैदा करने के उद्देश्य से स्पिक मैके विद्यार्थियों के बीच हमारी सांस्कृतिक धरोहर सभी शास्त्रीय संगीत, गायना वादन के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों को रूबरू कराता है। इसी श्रृंखला के तहत दिनांक 14 अक्टूम्बर से भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, शाहपुरा, कोटा, जोधपुर में पद्मश्री कालुराम बामनिया (कबीर गायन) का दल पूरे राजस्थान में 12 प्रस्तुतियां देगा।

इसी तरह जयपुर कत्थक घराने की विश्व प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना स्वाति सिन्हा अपने दल के साथ 10 प्रस्तुतियां देगी। पालिया ने बताया कि आगामी दिनों में स्पिक मैके का राज्य अधिवेशन भी भीलवाड़ा में किया जायेगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Similar News