भीलवाड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला, जगह-जगह बरसाये फूल

Update: 2024-10-12 06:41 GMT

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर का संघ स्थापना दिवस विजयदशमी पर आज भव्य पथ संचलन निकला । 1925 नागपुर में विजयादशमी के पावन दिन संघ की स्थापना हुई थी आने वाले वर्ष में संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगा। इस बार पथ संचलन को लेकर स्वयंसेवकों में और समाज में बहुत उत्साह देख गया। हजारों की संख्या में स्वयंसेवक नई गणवेश में नजर आ रहे थे । कई संगठनों ने पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।

संचलन प्रातः 10 बजे चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर 10:03 संकट मोचन हनुमान मंदिर 10:04 मिनट गोल प्याऊ चौराहा 10:07 सरकारी दरवाजा 10:10 डॉक्टर अंबेडकर सर्किल 10:12 सत्यनारायण मंदिर 10:15 अप्सरा कॉम्प्लेक्स 10:17 मिनट आर्य समाज मंदिर 10:19 पुराना शिक्षा विभाग 10:21 मिनट वीर सावरकर चौक 10:24 मिनट हरी सेवा धाम 10:28 रोडवेज बस स्टैंड 10:32 महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा 10:34 रामस्नेही चिकित्सालय 10:45 माली समाज का नोहरा 10:42 झलकारी बाई चौराहा (सांगानेरी गेट ) 10:44 शहीद चौक 10:48 बद्रीनाथ मंदिर 10:50 बड़ा मंदिर 10:52 हिंदू महासभा कार्यालय 10:55 भीमगंज थाना 10:59 सूचना केंद्र 11:01 महावीर पार्क और 11:03 मुख्य डाकघर होते हुए 11:05 पर चित्रकूट धाम मे संपन्न हुआ ।

Similar News