भीलवाड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला, जगह-जगह बरसाये फूल

Update: 2024-10-12 06:41 GMT

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर्व पर भीलवाड़ा महानगर का भव्य पथ संचलन निकाला गया। भीलवाड़ा महानगर के सात नगरों के हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में लयबद्ध तरीके से अनुशासन और समयबद्धता के साथ घोष की मधुर स्वर लहरियों के वादन पर कदम से कदम मिलाकर संचलन कर रहे थे। महानगर संघचालक कैलाश जी खोईवाल ने बताया भीलवाड़ा महानगर के सात नगरों की 125 शाखाओं से हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया संचलन में कुल 65 वाहिनिया थी । इन वाहिनियों में 15 घोष पतक एवं एक ध्वज वाहिनी थी।

संचलन के अंत में भारतमाता, डॉक्टर जी और गुरु जी के चित्रों से सुसज्जित वाहनों में संघ के संघचालक सवार थे। संचलन प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्वयंसेवक सुबह 9:00 बजे से चित्रकूट धाम में एकत्र होना प्रारंभ हो चुके थे। इसके बाद सभी को वाहिनी रचना में खड़ा किया गया इस रचना के पश्चात आरएसएस की प्रार्थना “ नमस्ते सदा वत्सले “ का गान हुआ ठीक 10:00 बजे संचलन प्रारंभ हुआ। इस संचालन में स्वयंसेवकों ने 65 मिनट में 5 किलोमीटर का सफर तय किया। घोष की धुन पर सधे कदमों से स्वयंसेवक मार्गो से गुजरे तो हर जगह शहर वासियों एवं सभी जाति बिरादरियों ने संचलन का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूल बरसा कर एवं देश भक्ति के उद्घोषों से समाज जनों ने संचलन का स्वागत किया। पूरे समाज में इस संचलन को लेकर एक अलग ही उत्साह था । कहीं स्थानो पर कालीन बिछाए गए, गुलाब जल छिड़का गया एवं देशभक्ति के गानों को बजाया गया। विभिन्न मार्गो से होकर संचलन पुनः चित्रकूट धाम पहुंचा जहां अंत में महानगर संघचालक कैलाश जी खोईवाल ने नगर निगम का, प्रशासन का, पत्रकार बन्धुओं का एवं सभी समाज जनों का संचलन को भव्य बनाने में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।