छोटी बिजोलिया में नि शुल्क नेत्र परीक्षण में 390 मरीजो की जांच

Update: 2024-12-22 14:33 GMT

 

 मांडलगढ़ महावीर सेन   छोटी बिजोलिया में स्व.सुंदर बाई   की पुण्य स्मृति मे

  कुकडेश्वर् महादेव मंदीर परिसर मे नेत्र परीक्षण शिविर मे 390 की जाँच की गयी जिसमे 163 ऑपरेशन किये जायेंगे जिनका मोतिया बिंद का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा,शिविर मे बिजौलिया क्षेत्र सहित mp., खेराड,हाड़ौती क्षेत्र से भी परीक्षण कराने पहुँचे,

शिविर का  शुभारंभ मुख्य अतिथि बिजौलिया थानाधिकारी लोकपाल सिंह,समग्र दिगंबर बगेरवाल समाज मेवाड प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र जैन, सकल जैन समाज मेवाड प्रान्त अध्यक्ष सुरेश पटवारी,युवा परिषद अध्यक्ष लाभ चन्द सिलोरीया, प्रकाश हरसोरा झांतला, महावीर चौधरी, रमेश धनोप्या, जम्मू कुमार डाबी,ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,

 ,इस मौके पर नरेंद्र जैन ने निरंतर शिविर के लिए मित्र मंडल की सराहना की व तृतीय शिविर के आयोजक ठग परिवार को बधाई दी, 

 छोटी बिजोलिया में नि शुल्क नेत्र परीक्षण में 390 मरीजो की जांच

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।