51 फीट के रावण के पुतले का होगा कल दहन आज होगी भजन संध्या
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-10-12 07:09 GMT
रायपुर। हर साल कि भांति इस साल भी ग्राम पंचायत बोराणा में 51 फिट के रावण के पुतले का आतिशबाजी के साथ कल दहन होगा।
आमेट रोड बोराणा के निकट स्थित खेल मैदान में दशहरे के अवसर पर रावण के 51 फुट लंबे पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा मेले के अवसर पर विभिन्न प्रकार के झूले, स्वादिष्ट व्यंजन, मनिहारी की दुकाने आदि लगाना आरंभ हो चुकी है। मेला मैदान में भी विशेष साफ सफाई की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता गोपीलाल सालवी ने इस मौके पर रस्मो रिवाज अनुसार बैड बाजो के साथ मां चामुंडा माता के मेले में भगवान राम परिवार के किरदारों की झांकी निकाली जाएगी और आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। उल्लेखनीय की इस मेले में रायपुर बोराणा सहित निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों की भी भारी भीड़ रहती है।