श्री श्याम मंदिर में 26 अक्टूबर को होगा अन्नकूट महोत्सव

Update: 2025-10-25 12:23 GMT

  भीलवाड़ा । श्री श्याम सेवा समिति, काशीपुरी धाम के तत्वावधान में इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रविवार, 26 अक्टूबर को   श्री श्याम मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा।

समिति अध्यक्ष सुरेश पौधार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर मंदिर को पुष्पों से भव्य रूप से सजाया जाएगा। भक्तों के लिए अन्नकूट प्रसाद वितरण शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके बाद महाआरती शाम 6:30 बजे आयोजित की जाएगी।

श्री श्याम सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता भक्तिभाव से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि सभी श्रद्धालु सुगमता से दर्शन और प्रसाद का लाभ ले सकें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।

समिति ने क्षेत्र के सभी भक्तों से सपरिवार उपस्थित होकर श्री श्याम के अन्नकूट दर्शन का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Similar News