भीलवाड़ा :- क्षेत्र के सुवाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 12 वी कृषि के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया । सूरज सेन ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा के कक्षा 12 th कृषि विद्यार्थी कक्षा अध्यापक रीमा जाट द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र तथा महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी कृषि विज्ञान व तकनीकी उदयपुर में ले गये, जहां विद्यार्थी पशु की नस्ल, वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि फलों की किस्म, फलों में ग्राफ्टिंग, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, जैविक खेती, पोली हाउस, ग्रीन हाउस आदि कई के बारे में विस्तार से जानकारी ली ।।