शम्भूगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-18 17:42 GMT

शम्भूगढ़ में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शम्भूगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि शम्भूगढ़ एक विकसित कस्बा है, जहां शिक्षा, चिकित्सा, उप तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, संचार साधन और परिवहन सुविधा सहित सभी मूलभूत एवं प्रशासनिक सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं। भौगोलिक दृष्टि से भी शम्भूगढ़ का क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि शम्भूगढ़ आसपास की लगभग 25 से 30 ग्राम पंचायतों के मध्य स्थित है, जिससे लोगों के आवागमन और प्रशासनिक कार्यों के लिए यहां पहुंचना सरल है। आसपास की कई पंचायतों ने भी शम्भूगढ़ को पंचायत समिति बनाए जाने के समर्थन में सहमति व्यक्त की है।

ग्रामीण कुलदीप शर्मा ने बताया कि जनहित और क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को शम्भूगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा देना चाहिए, ताकि आमजन का सरकार पर विश्वास और मजबूत हो सके। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे, जिनमें तुलसीराम साहू, रोशन रेगर, कैलाश पंडा, अनिल साहू, नरेश सांड, गोपाल मेघवंशी, विकास शर्मा, प्रेमजी रेगर, प्यारचंद मेवाड़ा, रोशन बारेठ, गजेंद्र सेन, महावीर साहू, रोहित साहू सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।

Tags:    

Similar News