सर्दी से बचाव के लिए रोगियों को कम्बल वितरित

Update: 2025-12-18 13:10 GMT

भीलवाड़ा - लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस क्लब वेलफेयर ट्रस्ट भीलवाड़ा और अंधता निवारण सोसाइटी द्वारा स्व.   चांदमल जागेटिया की पुण्यस्मृति में रूपाहेली भीलवाड़ा में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

क्लब अध्यक्ष, अधिवक्ता पवन पंवार ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 114 रोगियों की आँखों की जाँच की गई। लायंस आई हॉस्पिटल में डॉ. अंशु बोरदिया और उनकी टीम द्वारा सभी 56 चयनित रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए।

लायन विनोद जैन ने बताया कि प्रोग्राम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पवन पंवार एडवोकेट ने की, मुख्य अतिथि हरिशेवा उदासीन आश्रम के महामण्डलेश्वर हंसराम जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि लायन गजानंद बजाज एवं लायन राधेश्याम सोमाणी (पूर्व पार्षद) एवं लायन अतुल राठी (अध्यक्ष लॉयन्स क्लब टेक्सटाईल सिटी) तथा भामाशाह लायन डॉ. मोहित जैथलिया एवं हरीश जागेटिया, सुमित जागेटिया, सुभाष मोटवानी, रमेश खोतानी व ओम पाराशर (पार्षद) द्वारा सभी चयनित रोगी जिनका ऑपरेशन हुआ उनको कम्बल वितरण क्लब द्वारा चलाये जा रहे 2100 निःशुल्क कंबल वितरण अभियान के तहत किया गया।

लायन हॉस्पिटल प्रभारी एल.बी. रांका एवं केम्प प्रभारी लायन विनोद जैन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट देकर आज ससम्मान उनको अपने घर के लिए रवाना किया गया।

मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर हंसराम जी महाराज ने अपने उद्बोधन में नेत्रदान को मानव जीवन का एक जरूरी कार्य बताकर एवं महादान बताते हुये फॉर्म भरकर मरणोपरान्त नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया ताकि जन्म से अंधे एवं जिनकी आंखे खराब हो चुकी है उनके जीवन में पुनः रोशनी हो सके एवं क्लब की सेवा गतिविधियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है जिसे लायन क्लब भीलवाड़ा करता आ रहा है।

अध्यक्ष पवन पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यह आश्वासन दिया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा वर्षभर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कपड़ों के थैले वितरित किये गये। प्रोग्राम का सफल संचालन लायन विनोद जैन ने किया।

शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रभारी लायन जे.के. बागडोदिया, लायन एल.बी. रांका, लायन विनोद जैन, सहित सभी लायंस सदस्यों, पदाधिकारियों एवं हॉस्पिटल स्टॉफ का प्रशंसनीय सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News