स्लीपर बस की टक्कर से चार गोवंश को कुचला, 3 की मौत, चालक गिरफ्तार ,ग्रामीणों में आक्रोश

Update: 2025-11-04 05:31 GMT


बागोर (कैलाश शर्मा)

थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार बस की टक्कर से 4 गोवंशों को कुचल दिया जिनमें 3 की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके से फरार हुए बस चालक को गोभक्त ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया ।



जानकारी के अनुसार करेड़ा मार्ग पर ईट भट्ट के पास एक निजी बस ने सड़क पर कर गोवंशों को कुचल डाला , तीन गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस बात की जानकारी मिलने पर चांद रात के गौ भक्त ईश्वर गुजराती मौके और पहुंचे और स्लीपर बस की तलाश शुरू की बस नाथदस ग्राम के पास मिल गई जिसे लाकर पुलिस के सुपर्द किया , पुलिस ने बेमाली के रहने वाले चालक नारायण गुर्जर को शांति भंग होने के आदेश में गिरफ्तार किया है

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन तेज गति से बसें और ट्रक दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा किसी तरह की रोकथाम के उपाय नहीं किए जा रहे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। मृत गोवंशों को हटवाकर यातायात सुचारू किया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News