ब्रम्हा गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह 3 को, महंत बालमुकंद आचार्य होंगे मुख्य अतिथि

भीलवाड़ा। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में 13 जुलाई 2025 रविवार को भीलवाड़ा जिले की प्रतिभाओं का सम्मान करेगा । जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया 'ब्रम्हा गोरव प्रतिभा सम्मान-3' रविवार 13 जुलाई 2025 को महाराना प्रताप सभागार टाउनहॉल में होगा जिसमें हवा महल विधायक महंत बालमुकन्द आचार्य होंगे ।
मुख्य अतिथि एव राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद शर्मा,कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष सुभाष पाराशर, दीक्षांत शर्मा, प्रदेश महामंत्री मधु सूदन शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा, विट्ठल शंकर अवस्थी पूर्व विधायक, गोपाल शर्मा विधायक मांडलगढ़, रामपाल शर्मा पूर्व चेयरमैन यु आई टी, राकेश पाठक महापौर नगर निगम, हेमेंद्र शर्मा पूर्वी ब्लाक अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि होंगे।
सत्र 2024-25 में दसवीं, बारहवीं, स्नातक , स्नातकोत्तर में 90% से ऊपर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ब्राह्मण महासभा सम्मानित करेगी। राजस्थान पुलिस , भारतीय सेना प्रशासनिक सेवा के कर्मचारी /अधिकारी , जिला स्तरीय अधिकारी एवं खिलाड़ी जो राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर सम्मानित या मेडल प्राप्त किया हो, नव चयनित प्रतिभागियों, ऐसी प्रतिभाओं का ब्राह्मण महासभा सम्मानित करेगी। महामंत्री किशन भारद्वाज ने बताया कि समारोह सायंकाल 4.15 मिनिट पर मंत्रोच्चार के साथ प्रारम्भ होगा. नगर अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी ने बताया कि जिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महाराना प्रताप सभागार में आयोजित होगा। महासभा की जिला , नगर, महिला प्रकोष्ठ , एवं युवा कार्यकारिणी, के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन होगा।