विद्वानों के सम्मेलन में हो गया साफ, 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार

By :  prem kumar
Update: 2024-10-15 13:29 GMT

 जयपुर। इस बार दीपवली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या 1 नवम्बर को? लोगों में इसको लेकर भ्रम बना हुआ था। लेकिन जयपुर में विद्वानों के सम्मेलन में यह साफ हो गया है कि राजस्थान सहित देश में दीपावली का त्योहार कब मनाया जाएगा। 

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में आयोजित विद्वत् धर्मसभा में देशभर से जुटे विद्वानों ने धर्मशास्त्रों पर व्यापक विचार-विमर्श एवं समस्त पंचांग सम्मत तिथियों के सूक्ष्म अध्ययनोपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में दीपावली का महापर्व इस वर्ष 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को मनाना शाखसम्मत है। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।

इस सर्वसम्मत निर्णय के उपरांत पूरे देश में किसी भी प्रकार के भ्रम व संशय की संभावना नहीं है। सभी सनातन धर्मियों के लिए 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को प्रदोषकाल से मध्यरात्रि व्यापिनी कार्तिकी अमावस्या लक्ष्मीपूजन करना शास्त्रसम्मत होगा एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रसम्मत नहीं होगा। 

धर्मसभा वयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य प्रो. रामपाल शास्त्री की अध्यक्षता में हुई। धर्म सभा में हवामहल विधायक आचार्य बालमुकुन्दाचार्य हाथोज धाम जयपुर, आचार्य महामण्डलेश्वर श्रीपद्मनाभशरणदेवाचार्य महाराज जयपुर, महन्त मनोहरदास जी महाराज पलसाना, प्रो. सुदेश शर्मा (निदेशक के.सं.वि.वि.), प्रो. विनोद शास्त्री (पूर्व कुलपति), प्रो. अर्कनाथ चौधरी (पूर्व कुलपति), प्रो. सतीशचन्द्र शास्त्री (ज्योतिषाचार्य), प्रो. भगवती सुदेश शर्मा (पूर्व निदेशक), प्रो. राकेशमोहन शर्मा (राजज्योतिषी जयपुर), प्रो. गंगासहाय शर्मा (पूर्वप्राचार्य), प्रो. कौशलदत्त शर्मा (पूर्वप्राचार्य), प्रो. नागेन्द्र प्रतिहस्त (ज्योतिषाचार्य), प्रो. ईश्वर भट्ट (ज्योतिष विभागाध्यक्ष), प्रो. कृष्णा शर्मा (धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष) आदि सहित सौ से अधिक विद्वान उपस्थिति थे।

Similar News