प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतिम तिथि 31 जुलाई

Update: 2025-07-13 08:06 GMT
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना    अंतिम तिथि 31 जुलाई
  • whatsapp icon

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  के लिए कृषक अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस दौरान किसान अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवा सकेंगे।

प्रतापगढ़ जिले में खरीफ फसलों के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। जिले में खरीफ की फसलों में सोयाबीन, मक्का, उड़द तथा वाणिज्यिक फसल कपास व मूंगफली को अधिसूचित किया गया है। इस वर्ष की खरीफ फसलों की कृषक द्वारा देय प्रीमियम 2 प्रतिशत है। जबकि रबी फसलों की किसानों द्वारा देय प्रीमियम दर 1.5 व वाणिज्यिक फसलों की 5 प्रतिशत प्रीमियम दर है। ऋणी व अऋणी किसान 31 जुलाई तक फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

इस तरह मिलेगा क्लेम

फसल कटाई के बाद आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए रखी गई अधिसूचित फसल को चक्रवात, चक्रवाती वर्षा, बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि से क्षति होने पर बीमित किसान व्यक्तिगत आधार पर बीमा क्लेम के लिए दावा कर सकता है। प्रभावित बीमित फसल के कृषक को आपदा के 72 घंटे के अंदर सीधे भारत सरकार की ओर से संचालित कृषि रक्षक पोर्टल और हेल्पलाइन 14447 पर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप अथवा लिखित में बैंक, कृषि अधिकारियों के माध्यम से सूचना आवश्यक है।

Similar News