चिकित्सीय परामर्श शिविर 342 रोगियों की जांच
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-02 12:57 GMT
मांडल सोनिया ।जी बी एच अमेरिकन हॉस्पिटल उदयपुर और श्री सांवरिया सेठ ई-मित्र लुहारिया के तत्वाधान मे मांडल उपखंड की ग्राम पंचायत लुहारिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय मे एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर मे मुख्य अतिथि मणिराज सिंह की उपस्थिति रही.
आयोजनकर्ता सुरेश प्रजापत ने बताया कि शिविर में कुल 342 लोगों की जाँच की गई उनमे से 110 लोगों को निःशुल्क उच्च चिकित्सीय उपचार के लिए उदयपुर रवाना किया गया. जहाँ जी बी एच अमेरिकन हॉस्पिटल में उनकी निःशुल्क जाँच व उपचार किया जाएगा.