मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा 36वां मासिक बायोडाटा अवलोकन संपन्न
भीलवाड़। मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में श्री रमेश चंद्र राठी (जिला मंत्री), श्याम सूंदर देवपुरा (उदयपुर), सयुंक्त मंत्री प्रदेशसभा कैलाश मंत्री (बेंगु), सत्यनारायण जी हुरकट, अशोक जी दरक, पवन जी मूंदड़ा, सुनील जी मूंदड़ा, सत्यनारायण सोमानी, सुरेश जाजू, ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। चित्तौड़गढ़, नीमच, अहमदाबाद भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक परिचय पत्रक अवलोकन हेतु उपस्थित हुए।
औम प्रकाश सोमानी ने बताया कि अब तक 2106 संबंध हुए है, कार्यालय में युवको के 4427 व युवतियों के 7736 कुल 12163 बायोडाटा संजोकर रखे गए है |