बीगोद रामलीला में हनुमान ने उड़ान भरी 40 फीट की ऊंचाई से

Update: 2025-10-01 11:48 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) बालाजी चोक बीगोद में आदर्श बाल रामलीला कमेटी द्वारा संचालित रामलीला में बीती रात हनुमान जी ने तीन मंजिल की छत से यानि 40 फीट की ऊंचाई से उड़ान कर संजीवनी बूटी लाने का जोखिम भरा दृश्य दिखा कर दृशको को अचंभित किया।

विदित रहे जान जोखिम में डालकर हनुमान उड़ान का आकर्षण दृश्य स्थानीय भैरूलाल सेन विगत 40 वर्षा से दिखा रहे हैं।यह दृश्य इससे पूर्व इनके पिता डालचंद सेन दिखाते थे। बीगोद की आदर्श रामलीला मंचन में इस दृश्य को देखने के लिए विशैषतोर से लोगों का हजुम उमड़ता है। इस राम लीला में रावण का अभिनय का पात्र माधव लाल कीर भी करीब 40 वर्ष से बखुबी निभा रहे हैं। रामलीला के माधव कीर -रावण, भैरूलाल सेन -हनुमान दोनों अभिनय के मंचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नयी पीढ़ी के बालको में रामलीला के प्रति रूचि बढ़ाने के साथ अभिनय करने के लिए हर वर्ष नये नये बच्चों को रामलीला में अभिनय मंचन करने के लिए तैयार कर रहे हैं।जिससे यहां की रामलीला निरन्तर चलती है।

हनुमान जी को रस्सी के सहारे नीचे उतारने के लिए बोली लगाई गयी ।जिसमें योगेश सोनी ने हनुमानजी को सर्वाधिक राशि की बोली लगाकर छुड़वाई तथा यह लाभ लिया।आज अन्तिम अभिनय के साथ रामलीला का पारितोषिक वितरण के साथ समापन होगा।

कल दशहरे पर राम दरबार, रावण दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।साथ बंजरग व्यायामशाला के पहलवान करतब दिखाते हुए शोभायात्रा में चलेंगे। सूर्यास्त के साथ दशहरा मैदान पर रावण के पुतले का दहन श्री राम के तरकश बात से किया जाएगा।

Tags:    

Similar News