आटूण में यूआईटी की 474 प्लॉट की आवासीय योजना तैयार
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-21 09:12 GMT
भीलवाड़ा। अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुश खबर है। नगर विकास न्यास जल्द ही आटूण में आवासीय योजना लेकर आएगा। इसकी पूरी प्लानिंग कर ली गई है। यह योजना 474 प्लॉट की होगी। इनका आवंटन आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग व अल्प आय वर्ग के व्यक्तियों को रियायती दर पर किया जाएगा। जिला कलेक्टर एवं यूआईटी प्रशासक नमित मेहता के निर्देश पर यूआईटी सचिव ललित गोयल ने यह योजना तैयार करवाई। योजना की प्रस्तावित जमीन अलास्का रिसोर्ट के पीछे बताई जा रही है। यूआईटी ने प्रस्तावित योजना की जमीन अवाप्ति की कार्रवाई धारा 32 के तहत करने के लिए नगरीय विकास एवं आवासन विभाग को पत्र भेजा है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद धारा 32 की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि प्रस्तावित जमीन यूआईटी के नाम ही है।