सिंह ने लगाये 5 छायादार पौधे

By :  vijay
Update: 2024-07-20 13:47 GMT

भीलवाड़ा घनश्‍याम सिंह ने अपना 31वां जन्‍मदिन बालाजी खेड़ा भीलवाड़ा के बालाजी के मंदिर मैं पौधे लगाकर मनाया छायादार पौधे लगाये जिनमे नीम, पीपल, कोनाकार ,करोंज , सीसम के पौधे लगाये इस मौके पर उनके साथ धर्मपत्नी सरिता व बड़े भाई पुष्पेंद्र सिंह, आयुष सिंह भावेश सिंह ,हेमंत बन्ना, भांजा और भांजी और उनके मित्र साथ थे और इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया !!

Similar News