विधायक पीतलिया ने दिया 5 लाख का चेक
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-10-08 06:16 GMT
भीलवाड़ा। गंगापुर के मैलोनी में करंट लगने से मौत के मामले में विधायक लादूलाल पीतलिया ने 5 लाख रुपए मुआवजा राशि का चेक दिया।
गंगापुर के मैलोनी में केशी देवी गुर्जर की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस पर विधायक लादूलाल पीतलिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में परिजनों को 5 लाख का चेक दिया। परिजनों ने सहायता के लिए विधायक पीतलिया का आभार जताया ।