गाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी 5 लोग घायल सभी अजमेर के

Update: 2025-03-16 19:21 GMT

भीलवाड़ा रायला थाना क्षेत्र के लांबिया टोल के निकट हाइवे पर अचानक गोवंश सामने आने के  कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार  अजमेर के एक ही परिवार के पांच मेंबर घायल हो गए, 


जानकारी के अनुसार, अजमेर निवासी विजय सिंह रावत अपने परिवार के साथ कार में सांवरिया सेठ दर्शन करने गए थे। वहां से वे वापस अपने घर अजमेर जा रहे थे। इसी दौरान लांबिया टोल के समीप करीब 2 बजे सड़क पर अचानक आए गोवंश को बचाने के प्रयास में उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे में कार में सवार उनकी पत्नी मेना रावत और दोनों पुत्रियां मुस्कान और कोमल को गंभीर चोटे आई। वही विजय और उनके पुत्र चिराग के मामूली चोटे आई। तीनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए हाइवे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायलों का इलाज जारी है ।

Tags:    

Similar News