भीलवाड़ा जिले में शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 54.67 प्रतशित तक पहुंचा, राजस्थान में 59.19% व देशभर में 64.22 % मतदान
भीलवाड़ा । आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। यह चुनाव 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों में हो रहा है। शाम 5 बजे तक देशभर में 64.22 % मतदान दर्ज किया गया है। असम में 70.66 प्रतिशत ,बिहार में 53.03 ,छत्तीसगढ़ में 72.13,जम्मू कश्मीर में 67.22 ,कर्नाटक में 63.90 प्रतिशत ,केरल में 63.97, मध्यप्रदेश में 54.58, महाराष्ट्र में 53.51 ,मणिपुर में 76.06,राजस्थान में 59.19,त्रिपुरा में 76.23,उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत पश्चिमी बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भीलवाड़ा जिले में शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 54.67 प्रतशित तक पहुंच गया।
आसीन्द 53.43 %
जहाजपुर 54.8 %
भीलवाड़ा 58.3 %
मांडल 56.51 %
मांडलगढ़ 55.34 %
शाहपुरा 56.27 %
सहाड़ा 50.54 %
हिंडोली 52.98 %