ट्रेनों में किराया 5 से 60 रुपए तक बढ़ा: एक्सप्रेस ट्रेनों पर असर

Update: 2025-07-01 01:04 GMT


 आज से लंबी दूरी की ट्रेनो में यात्री  भाड़ा बढ़ा दिया है। जिससे यात्रियों को विभिन्न श्रेणी के लिए 5 से 60 रुपए तक अधिक चुकाने पड़ेंगे।रेलवे ने साधारण श्रेणी में 500 किमी तक वृद्धि नहीं की है। 501 से 1500 किमी की दूरी के लिए किराए में ₹5, 2500 किमी तक की दूरी के लिए ₹10, 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए ₹15 की बढ़ोतरी की है।

सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस में नॉन एसी क्लास में 1 पैसे प्रति किमी, एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ोतरी की है। प्रदेश से से जुड़ी 192 सुपरफास्ट और 204 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा, जबकि एसी क्लास में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी हुई है। भीलवाड़ा से रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन के फर्स्ट से थर्ड एसी में लगभग 60 रुपए व स्लीपर में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सबसे कम भीलवाड़ा दिल्ली के बीच फर्स्ट व थर्ड एसी में लगभग 5 और सेकंड एसी में 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Tags:    

Similar News