अवैध हथियार के मामले में वांछित आरोपित चार साल बाद पकड़ा गया, 5 हजार रुपये का घोषित था ईनाम

भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध हथियार के मामले में वांछित आरोपित को चार साल बाद डीएसटी ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से वांछित, ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसटी की टीम गठित की गई। पुलिस ने बताया कि इस टीम ने राजसमंद जिले के रेबारियों की ढाणी, ताल निवासी सांवर 30 पुत्र मागींलाल रैबारीको गिरफ्तार किया है। आरोपित चार साल से आम्र्स एक्ट के मामले में फरार था। उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी 21 को रलायता, करेड़ा निवासी गेहरीलाल पुत्र प्रभुलाल गुर्जर को अवैध पिस्टल व कारतूस रखकर परिवहन करने के आरोप में मांडल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में सांवर फरार चल रहा था। इस कार्रवाई को डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश, सत्यनारायण व रविंद्र सिंह ने अंजाम दिया।