धनोप माता दर्शन करने आए यात्री ने अपने टेंपो का सीढि‍यों से उतारते हुए बनाई रील, दंड के मुताबिक 500 रु चढ़वाये पाट

Update: 2025-04-22 13:38 GMT
धनोप माता दर्शन करने आए यात्री ने अपने टेंपो का सीढि‍यों से उतारते हुए बनाई रील, दंड के मुताबिक 500 रु चढ़वाये पाट
  • whatsapp icon

धनोप (राजेश शर्मा) । मंगलवार को दो यात्री टेंपो लेकर आए। माता जी के दर्शन कर लौटते समय धनोप रोड पर बनी सीढीओ से उतारते हुए उसी के मोबाइल से साथी द्वारा रील बनाते हुए स्थानीय दुकानदारों ने देखा तो उसे तुरंत प्रभाव से रोका। दुकानदारों ने उन्हें रोका तब तक आधी सीढ़ियां क्रॉस कर ली गई थी। टेंपो ड्राइवर का मोबाइल लिया और मोबाइल में बनाई रील को डिलीट किया गया व दंडित के रूप में पांच सौ रुपए धनोप माता के चरणों में भेंट किए। हम आपको बता दे कि उक्त दर्शनार्थी अपने टेंपो की रील बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर डालकर लाइक व फॉलोअर बढ़ाना चाहता था। टेंपो व अपने जान की परवाह न करते हुए रील बना रहा था। अगर दुकानदार आज उसको नहीं रोकते तो उसके द्वारा बनी हुई रील को देख कर माताजी दर्शन के आने वाले अन्य व्यक्ति भी ऐसा करने का प्रयास कर सकते थे। लेकिन ऐसी रील बनाने से पहले ही दुकानदारों ने रोक दिया जिससे भविष्य में ऐसी रील बनाने की गलती कोई नहीं करेगा।

Tags:    

Similar News