भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा पुलिस ने ब्लैकमेलिंग व छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने जानकारी दी कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आरोपी शंभूलाल पुत्र भालूराम गुर्जर निवासी नगर थाना विजयनगर, ब्यावर पर इनाम घोषित किया गया है।
शंभूलाल पर छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह लंबे समय से फरार है।